- पंजाब और राजस्थान को हराकर विद्या भारती राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश
कानपुर, 22 नवंबर।
सुजानगढ़, राजस्थान में 20 से 23 नवंबर तक आयोजित 36वीं विद्या भारती राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कानपुर की अंडर-14 बालिका टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। जय नारायण विद्या मंदिर और जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर की संयुक्त टीम ने पंजाब और राजस्थान जैसी मजबूत टीमों को मात देकर पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व मजबूत किया।

कप्तान सुनीति यादव के नेतृत्व में टीम का जलवा
टीम मैनेजर आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि सुनीति यादव (कप्तान) – जय नारायण विद्या मंदिर, यशिका यादव एवं अग्रिम – जय नारायण विद्या मंदिर और स्नेहा एवं सरस्वती – जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर समेत सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
कल खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले
प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुख्तेज़ सिंह बदेशा और राजस्थान क्षेत्र के खेल एवं शारीरिक प्रमुख सत्यनारायण मिश्रा ने किया। क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश कुमार सिंह ने टीम को शुभकामनाएं दीं और फाइनल तक पहुंचने का विश्वास जताया।