- नोएडा में आयोजित सैबर इवेंट ट्रायल में अश्लेषा त्रिवेदी और रिशिका ने जीता कांस्य पदक
कानपुर, 20 दिसंबर।
नोएडा स्थित Indus Valley School में 20 दिसंबर 2025 को आयोजित उत्तर प्रदेश जूनियर फेंसिंग (सैबर इवेंट) नेशनल टीम ट्रायल में कानपुर की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
सैबर इवेंट में कानपुर की शानदार उपलब्धि
कानपुर की उभरती फेंसिंग खिलाड़ी अश्लेषा त्रिवेदी एवं रिशिका ने सैबर इवेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश जूनियर फेंसिंग टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।
नेशनल चैंपियनशिप में यूपी का प्रतिनिधित्व
अब अश्लेषा और रिशिका 5 से 10 जनवरी 2026 तक कटक (ओडिशा) में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता Jawaharlal Nehru Indoor Stadium में आयोजित की जाएगी।
कोच की मेहनत रंग लाई
इन खिलाड़ियों की इस सफलता के पीछे उनके कोच नीलाश मौर्य (Neelash Maurya) का अहम योगदान रहा। कोच ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास को इस उपलब्धि का श्रेय देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
खेल जगत में खुशी की लहर
कानपुर और उत्तर प्रदेश के खेल जगत के लिए यह उपलब्धि गर्व का क्षण है। दोनों खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं।