राष्ट्रीय सीनियर और जूनियर प्रतियोगिता में अपनी तलवार की धार दिखाएंगी कानपुर की बेटियां

 

  • कानपुर की खुशी, कनक, श्रीजा, गीतिका और त्रिशा रायपुर और गुवाहाटी में दिखाएंगी जलवा

कानपुर। 9 दिसंबर से 10 दिसंबर तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर कानपुर के 5 खिलाड़ियों ने जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी के लिए उत्तरप्रदेश टीम में स्थान सुनिश्चित किया है। इन खिलाड़ियों में खुशी शुक्ला, कनक चौधरी, श्रीजा सिंह (सभी सेबर), गीतिका राणा (इपी) और त्रिशा तिवारी (फायल) शमिल हैं। राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रशिक्षक नीलेश मौर्य (NIS), कोच कानपुर नगर एवम संघ के सभी पदाधिकारियो ने खिलाड़ियों को बधाई दे कर उत्साह बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि 31वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2023-24 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेली जाएगी, जबकि 34वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2023-24 28 जनवरी से 31 जनवरी तक असम के गुवाहाटी में खेली जाएगी।

ये जीते पदक

जूनियर बालिका सेबर वर्ग

खुशी शुक्ला (स्वर्ण)

कनक चौधरी (रजत)

श्रीजा सिंह (टीम में चयन)

जूनियर बालिका फायल वर्ग

त्रिशा तिवारी (सिल्वर)

सीनियर महिला सेबर वर्ग

खुशी शुक्ला (सिल्वर)

सीनियर महिला ईपी वर्ग

गीतिका राणा (कांस्य)

Leave a Comment