- आर्यन और धनराज ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई
- लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में 18 बच्चों ने लिया भाग
Kanpur 28 April: कानपुर शहर के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम रोशन किया। 25 से 27 अप्रैल 2025 तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में कानपुर के 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें आर्यन शर्मा और धनराज भुइयां ने स्वर्ण पदक जीतकर 12 से 15 जून को देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया।
प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में आर्यन शर्मा ने कैडेट कैटेगरी के +70 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, आशीष यादव ने -52 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल, और श्रेया पाल ने काता इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
धनराज भुइयां ने -50 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।
इसके अतिरिक्त अनमोल पाल ने -35 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल, और रियान अहमद ने -30 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल के साथ-साथ काता में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर के सचिव सुनील कुमार शुक्ला, चेयरमैन जगदीश नारायण, अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, राज प्रताप सिंह, सुनील श्रीवास्तव और बाबुल वर्मा ने बधाई दी। कोच मोंटी निषाद और प्रिंस गौतम के मार्गदर्शन में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही सभाजीत वर्मा, संजय कुमार, शिवम सिंह राजावत, संदीप तिवारी, विशाल, और नैना ने भी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।