टाटा आर्चरी ऐकेडमी के सेलेक्शन ट्रायल को कानपुर की तीरंदाजी टीम रवाना

 

  • 26 अगस्त को JRD टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स जमशेदपुर में आयोजित होगा अन्डर-14-18 के खिलाडियों का तीरदाजी सेलेक्शन ट्रायल
  • कानपुर नगर की यूथ आर्चरी एकेडमी के पांच खिलाडी सिलेक्शन ट्रायल में करेंगे प्रतिभाग 
  • इण्डियन राउण्ड में अश्वनी, उत्कर्ष, श्रेयांश व रिकर्व बो वर्ग में इमरान खान व अंश पाल देंगे ट्रायल

कानपुर, 24 अगस्त। टाटा आर्चरी एकेडमी द्वारा 26 अगस्त 2024 को J.R.D TATA SPORTS COMPLEX JAMSHEDPUR में अन्डर-14-18 के खिलाडियों का तीरदाजी सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। इस सेलेक्शन ट्रायल में कानपुर नगर की यूथ आर्चरी एकेडमी के पांच खिलाडी (इण्डियन राउण्ड वर्ग में अश्वनी कुमार, उत्कर्ष सरोज, श्रेयांश श्रीवास्तव व रिकर्व बो वर्ग में इमरान खान व अंश पाल) प्रतिभाग करगे। इस ट्रायल के माध्यम से टाटा आर्चरी ऐकेडमी देश के उन प्रतिभावान खिलाडियों को खोजती है जो तीरंदाजी खेल में निपुण तो है लेकिन आर्थिक स्थित सही न होने के कारण वो तीरंदाजी खेल को आगे जारी नही रख पाते है इस लिए टाटा आर्चरी ऐकेडमी इस सलेक्शन ट्रायल के माध्यम से प्रतिभाव खिलाडियों को चयनित कर उन्हे अन्तराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग प्रोवाइड कराती है जिससे खिलाडी अर्तराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल ला सकें।

जिला तीरंदाजी संघ कानपुर नगर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजा भरत अवस्थी, सह-सचिव/कोच सन्दीप कुमार व कोच दीपक शर्मा , फागू महातो नें खिलाडियों को शुभकामनाए दीं।

Leave a Comment