कानपुर की अर्चना, तृप्ति और सोती सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयनित

 

  • उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन ने सत्र 2024-25 के लिए की 17 सदस्यीय सीनियर टी-20 टीम की घोषणा, केसीए की 3 महिला खिलाड़ी चयनित

KANPUR 14 October: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (यूपीसीए) ने सत्र 2024-25 के लिए 17 सदस्यीय सीनियर 1-20 टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें के०सी०ए० (कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन) की तीन महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह खिलाड़ी हैं अर्चना देवी, तृप्ति सिंह, और सोती रघुवंशी।

चयनित खिलाड़ी और उनके कोच

अर्चना देवी: ऑफ ब्रेक गेंदबाज, रोवर्स मैदान में कोच कपिल पाण्डे से प्रशिक्षण ले रही हैं।

तृप्ति सिंह: बल्लेबाज, रोवर्स मैदान में कपिल पाण्डे से कोचिंग प्राप्त कर रही हैं।

सोती रघुवंशी: मध्यम गति गेंदबाज, जी०आई०सी० मैदान में कोच मोइनुद्दीन सिद्दकी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

यह टीम 17 अक्टूबर से कोलकाता में होने वाली टी-20 चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी, जिसमें उनका पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश की टीम से होगा। के०सी०ए० चेयरमैन डॉ० संजय कपूर, अध्यक्ष एस०एन० सिंह और सचिव कौशल कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है और उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

 

Leave a Comment