कानपुर की एकेडमी को 21 पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ एकेडमी का सम्मान

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • लखनऊ में आयोजित ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर के निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन

 

Kanpur 28 April: विगत 24 से 27 अप्रैल तक लखनऊ की शौर्य शूटिंग एकेडमी, टॉपशॉट शूटिंग एकेडमी और श्रीराम शूटिंग रेंज में ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मेजर जनरल श्री CJ जयचंद्र के करकमलों द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में कुल 260 प्रतियोगियों ने लिया भाग

इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 260 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी से 15 निशानेबाजों ने कुल 21 पदक हासिल किए, जिनमें 16 स्वर्ण पदक, 3 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल थे। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण अकादमी को ओवरऑल बेस्ट शूटिंग एकेडमी का अवार्ड प्राप्त हुआ।

10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में पदक विजेता

1. तनिष्क श्रीवास्तव – 1 स्वर्ण एवं 1 रजत

2. केशव सोनी – 1 स्वर्ण

3. शुभम् दीक्षित – 1 रजत

4. दर्श चौहान – 1 रजत

5. रुद्र प्रताप सिंह – 1 कांस्य

इसके अलावा, एयर पिस्टल टीम प्रतिस्पर्धा में तनिष्क श्रीवास्तव को 2 स्वर्ण, और अविरल निगम, शुभम्, इमरान, रुद्र, दर्श, रोहन, अंजनेश एवं श्रेया को 1-1 स्वर्ण पदक मिला।

10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में पदक विजेता

1. रेयांश कुशवाहा – 1 कांस्य

एयर राइफल टीम प्रतिस्पर्धा में रेयांश, पार्थ और संस्कार ने 1-1 स्वर्ण पदक हासिल किया।

द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के सेक्रेट्री और कोच अमर निगम एवं कोच अविरल निगम ने अपने निशानेबाजों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारे निशानेबाजों ने पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, और हमारी अकादमी को ओवरऑल बेस्ट शूटिंग एकेडमी का अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। यह कानपुर के लिए गर्व की बात है।”

प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण पूर्व सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव के करकमलों द्वारा हुआ।

Leave a Comment