कानपुर यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 का भव्य शुभारंभ 12 जुलाई को

 

 

 

  • एशियन गोल्ड मेडलिस्ट सुधा सिंह खिलाड़ियों को दिलाएंगी शपथ, 32 खेलों में होगा दमखम का मुकाबला
  • सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं दिखाएंगे प्रतिभा का जलवा
  • स्कूल खिलाड़ियों को ओलंपिक तक पहुंचाने का सपना करेगा साकार

 

कानपुर, 11 जुलाई 2025।

कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 का उद्घाटन समारोह 12 जुलाई को सुबह 10:00 बजे “द स्पोर्ट्स हब” में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट और प्रसिद्ध ओलंपियन सुधा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। वे खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाकर उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देंगी।

प्रतियोगिता में 32 खेलों की स्पर्धाएं, 12 से 21 जुलाई तक चलेगा आयोजन

इस 10 दिवसीय मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में कुल 32 खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें CBSE, ICSE, UP Board और अन्य बोर्डों से जुड़े स्कूलों के बालक और बालिकाएं भाग लेंगी। उद्देश्य है – स्कूल खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मंच तक लाना। प्रतियोगिता का संचालन कोऑर्डिनेटर्स व अनुभवी ऑब्जर्वर्स की निगरानी में निष्पक्षता के साथ किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 जुलाई सुबह 8 बजे से शुरू

खिलाड़ी 12 जुलाई सुबह 8 बजे से “द स्पोर्ट्स हब” में अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यही प्रक्रिया प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए पहली सीढ़ी होगी।

रंगारंग प्रस्तुतियां और मार्चपास्ट बनेगा उद्घाटन समारोह का आकर्षण

उद्घाटन समारोह में प्रतिभागी विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। खिलाड़ियों द्वारा किया गया भव्य मार्चपास्ट दर्शकों और अभिभावकों के बीच जोश भर देगा।

आयोजन समिति और ऑब्जर्वर टीम संभालेगी व्यवस्थाएं

मुख्य संयोजक श्री रजत आदित्य दीक्षित (सचिव, कानपुर ओलंपिक संघ) की निगरानी में प्रतियोगिता की पूरी योजना बनाई गई है। उनके साथ आयोजन समिति में वैभव गौड़, सौरभ गौर, सुनील शुक्ला, बाबुल वर्मा, सतीश कुमार, संजय पाल, शैलेश कुमार, विपिन सोनकर, साधना जी, अभ्युदय शुक्ला, अर्पित तिवारी, ओम प्रकाश, अनिल कुशवाहा, अजय जी, किशन जी सक्रिय भूमिका में हैं।

ऑब्जर्वर टीम में शामिल हैं:

श्री नरेश चौधरी, दिनेश भदौरिया, आनंद बिहारी श्रीवास्तव, चंपा रमानी, सुधीर जी, विनय पांडे, प्रकाश अवस्थी, सुशील चंद्रा, राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित, अशोक सिंह, सर्वेश तिवारी।

Leave a Comment