स्टेट ताइक्वांडो में कानपुर ने जीते 15 मेडल्स 

 

  • लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में कानपुर टीम ने 7 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदकों पर जमाया कब्जा 

कानपुर। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबंध उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा 15 जून से 18 जून तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 39वीं सब जूनियर, 7वीं कैडेट व 41वीं जूनियर एवम 40वीं सीनियर बालक व बालिका राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कानपुर ने 7 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य समेत कुल 15 पदकों पर कब्जा जमाया।

वरिष्ठ पूमसे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता रामगोपाल बाजपेई ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पूमसे में प्रणव ओझा, स्वीकृति पांडे, ओजस्वी सिंह ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया तो मुकुल पांडे ने रजत पदक प्राप्त किया। क्योर्गी मे शिवानी राजपाल, राधिका श्रीवास्तव, तेजस श्रीवास्तव और हिमांशु सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। अविका वर्मा, श्वेता तिवारी ने रजत पदक, दिव्यांशी साहू, शिवानी गौड़, लवनीश सिंह, कृष्ण सिंह शेखावतऔर कुशाग्र सिंह ने कांस्य पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया।

कानपुर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों ने पदक विजेता खिलाड़ियों व कोच सुशांत गुप्ता, कुलदीप शुक्ला के अलावा टीम मैनेजर कपिल दुबे व ज्योति को बधाई दी। कानपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सह सचिव सत्येंद्र सिंह यादव, रोहित गुप्ता, रजनीश कनौजिया, बासुकीनाथ ओझा, प्रयाग सिंह, अमन चौरसिया, अतुल दुबे, सोनू कटारिया, अपर्णा दुबे, वकील अहमद, सौरभ सिंह, शिल्पी बाजपेई, शैलेश बाजपेई, संजय कुमार ने बधाई दी।

Leave a Comment