- बैडमिंटन कोर्ट पूजन के साथ हुआ उद्घाटन
Kanpur 4 April: कानपुर विद्या मंदिर सोसाइटी द्वारा स्वरूप नगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर के प्रांगण में स्पोर्ट्स अकेडमी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैडमिंटन कोर्ट का पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन डॉ. डी.सी. गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर एकेडमी के वाइस चेयरमैन डॉ. एस.के. मिश्रा, ऑब्ज़र्वर किरण त्रिपाठी, चीफ हेड कोच सुशील गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनी श्रीवास्तव, शिक्षिका सिखा निगम, प्राचार्य प्रो. पूनम विज, कोऑर्डिनेटर आर.के. गुप्ता, संजय प्रजापति, कोच अनुज कुमार गौतम सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच
इस स्पोर्ट्स अकेडमी के माध्यम से विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने का अवसर मिलेगा। विभिन्न खेलों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे छात्र अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
भविष्य की योजनाएं
कोच अनुज कुमार गौतम ने बताया कि स्पोर्ट्स अकेडमी का विस्तार भविष्य में अन्य खेलों तक किया जाएगा और छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।