- डॉ. गौर हरि सिंघानिया चैंपियनशिप वेटरन्स क्रिकेट लीग 2025–26
कानपुर, 8 दिसंबर।
डॉ. गौर हरि सिंघानिया चैंपियनशिप वेटरन्स क्रिकेट लीग 2025-26 में कानपुर वेटरन्स और सोनभद्र वेटरन्स ने आप ए अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। कानपुर वेटरन्स ने बांदा वेटरन्स को 21 रन से, जबकि सोनभद्र वेटरन्स ने गोरखपुर वेटरन्स को 7 विकेट से पराजित किया।

कानपुर वेटरन्स की शानदार जीत
कानपुर वेटरन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। आशीष बाजपेई ने 34 गेंदों पर 38 रन (5 चौके), जय वलेचा ने 24 गेंदों पर 29 रन (2 चौके, 1 छक्का), वहीं हसीन अहमद ने 18 गेंदों पर 31 रन (2 चौके, 3 छक्के) बनाए। गोपाल सिंह ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए 12 गेंदों पर 32 रन (4 छक्के) ठोके। गेंदबाज़ी में राम मिलन गुप्ता ने 22 रन देकर 2 विकेट, जबकि सारिक नियाज़ी ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में बांदा वेटरन्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बना सके। बलराम यादव ने 32 गेंदों पर 38 रन (4 चौके, 1 छक्का), रशीद अली ने 18 गेंदों पर 34 रन (2 चौके, 3 छक्के), जबकि प्रदीप गुप्ता ने 24 रन बनाए। कानपुर की ओर से विकास भर तिया ने 25 रन देकर 2 विकेट और गोपाल सिंह ने 30 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच : गोपाल सिंह (ऑलराउंड शानदार प्रदर्शन)

सोनभद्र वेटरन्स की धमाकेदार जीत
दूसरे मुकाबले में सोनभद्र वेटरन्स ने गोरखपुर वेटरन्स को 7 विकेट से पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह पक्की की।गोरखपुर की टीम 14.3 ओवर में 86 रन पर आलआउट हो गई। प्रदीप शर्मा ने 5 गेंदों पर 16 रन (4 चौके), भोला चौरसिया ने 14 रन, राहुल सिंह व हेमंत ने 10-10 रन बनाए। सोनभद्र की ओर से जी.एन. सिंह ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 20 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि पंकज ओझा ने 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनभद्र ने 9.3 ओवर में 3 विकेट पर 87 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। अभिषेक सिंह ने 20 गेंदों पर 47 रन (4 छक्के, 3 चौके) की धाकड़ पारी खेली, जबकि जयंत यादव ने 15 रन बनाए। जावेद खान ने 2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच : जी.एन. सिंह