कानपुर यूनिवर्सिटी की कमान आयुषी के हाथों में

 

 

  • उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप के लिए टीम घोषित

 

कानपुर, 10 जनवरी

11 जनवरी से एम०डी०यू० विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित होने वाली उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप के लिए क्षत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (कानपुर) की महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम चयन वी०एस०एस०डी० कॉलेज, नवाबगंज में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरान्त किया गया।

विश्वविद्यालय टीम का पहला मुकाबला 11 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध खेला जाएगा। टीम की कमान तिलक महाविद्यालय की आयुषी सेंगर को सौंपी गई है।

टीम में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं—

आयुषी सेंगर (कप्तान), माही राजपूत, वर्षा शर्मा, अपूर्वा सिंह, सिम्मी थापा, तनिष्का गर्ग, अवनी सेठ, सिद्धी मिश्रा, कीर्तिका हजारिया, एंजलीना वर्मा, पलक पालीवाल, दीक्षा सैनी, रितिका यादव, कविता डांगी, अवन्तिका दुबे एवं वर्षा।

टीम का कोच डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार को नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment