बालिका कबड्डी में कानपुर विश्वविद्यालय की बालिकाओं ने भी मारी बाजी

 

  • अजीतमल कॉलेज ने दूसरा और तिलक महाविद्यालय ने तीसरे स्थान पर जमाया कब्जा

कानपुर। शनिवार 30 सितंबर को अंतरमहाविद्यालयीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का शुभारंभ कानपुर विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता में शामिल सभी महाविद्यालयों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, मेजबान कानपुर विश्वविद्यालय (सीएसजेएम यूनिवर्सिटी) की बालिकाओं ने सबको उन्नीस साबित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर अजीतमल कॉलेज और तृतीय स्थान पर तिलक महाविद्यालय रहा। प्रतियोगिता का समापन अधिस्थता, छात्र कल्याण प्रो नीरज सिंह के द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुशील कुमार शुक्ला एवं डॉक्टर दीपाली निगम के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय कैंपस सहित कुल 6 टीमों से 80 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Comment