60वीं यूपी राज्य स्तरीय क्रॉस-कंट्री चैंपियनशिप के लिए कानपुर टीम का चयन ट्रायल 28 दिसंबर को

 

 

 

  • झांसी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रदर्शन के आधार पर होगा चयन
  • 4 जनवरी को झांसी में होगी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप

 

कानपुर, 25 दिसंबर।

झांसी में दिनांक 4 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली 60वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय क्रॉस-कंट्री चैंपियनशिप के लिए कानपुर जनपद की टीम का चयन ट्रायल 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा। चयन पूरी तरह खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

नौबस्ता में दोपहर 3 बजे से चयन ट्रायल

यह चयन ट्रायल कानपुर डिफेंस अकैडमी, नौबस्ता, कानपुर में अपरान्ह 3:00 बजे से आयोजित होगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को निर्धारित समय पर चयन स्थल पर उपस्थित होकर चयन समिति के समक्ष रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

इन आयु वर्गों और स्पर्धाओं में होगा चयन

चयन प्रक्रिया निम्न आयु वर्गों और दूरी की स्पर्धाओं के लिए की जाएगी—

पुरुष : 10 किलोमीटर

महिला : 10 किलोमीटर

20 वर्ष से कम (बालक/बालिका) : 8 किलोमीटर

18 वर्ष से कम (बालक/बालिका) : 6 किलोमीटर

16 वर्ष से कम (बालक/बालिका) : 2 किलोमीटर

चयन समिति में शामिल अधिकारी

चयन ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों का मूल्यांकन चयन समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें—

डॉ. सौरभ शुक्ला — निदेशक, कानपुर डिफेंस अकैडमी

श्री दिनेश भदौरिया — वरिष्ठ संयुक्त सचिव, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन

श्री रमेश चंद्र मिश्रा — कार्यकारिणी सदस्य

श्री आलोक शर्मा — चयन समिति सदस्य

डॉ. नरेश चौधरी — सचिव, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, कानपुर

खिलाड़ियों से समय पर उपस्थित होने की अपील

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, कानपुर की ओर से सभी इच्छुक और पात्र खिलाड़ियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर चयन स्थल पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लें।

Leave a Comment