कानपुर की टीम नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए रवाना

 

 

 

 

  • 18 से 21 अगस्त तक जमशेदपुर में होगा सीनियर एवं मास्टर (महिला/पुरुष) का आयोजन

 

 

कानपुर, 17 अगस्त।

झारखंड के जमशेदपुर में 18 से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित होने जा रही सीनियर एवं मास्टर (महिला/पुरुष) नेशनल पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप में प्रतिभाग हेतु कानपुर से 21 सदस्यीय टीम रवाना हुई। टीम में महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम में शामिल खिलाड़ी

सौरभ कुमार, ईशान शुक्ला, श्रेयांश मिश्रा, हिमांशु निगम, विशांत अवस्थी, श्रेयांश सिंह, अंबुज कुमार वर्मा, मोहित कुमार वर्मा, विक्रांत पांडे, अनुराग वर्मा, तेजस्वी, सुधांशु सिंह, अभिमन्यु सिंह चंदेल, दिव्यांश गुप्ता, आदित्य, आदित्य कुमार, पूनम सिंह, रेशमा पटेल, परी, इशिता शाह एवं आकांक्षा नंदा।

खिलाड़ियों को मिली शुभकामनाएं

टीम को शुभकामनाएं देने हेतु उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग सचिव राहुल शुक्ला, श्री राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, मनीष मिश्रा, अनिल कुशवाहा, सुधांशु आर्या, विजय जयसवाल, सूरज, अभ्युदय सहित कई पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

यह जानकारी कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव सौरभ गौर ने दी।

Leave a Comment