कानपुर, 9 जुलाई। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 11वीं फ्रेशर पूमसे और क्योर्गी सब जुनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर, ताइक्वांडो प्रतियोगिता के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 10 व 11 जुलाई , 2024 को आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में कानपुर टीम भी प्रतिभाग करेगी, जिसके लिए मंगलवार को टीम का ऐलान किया गया।
टीम इस प्रकार है
पूमसे स्पर्धा के बालिका वर्ग मे दिया मनवानी, काव्यांशी स्वरूप श्रीवस्तवा, बालक वर्ग मे लोकेश शरण गुप्ता,प्रखर वर्मा,ऐश्वर्या स्वरूप श्रीवास्तव।
क्योरुगी (फाइट) बालक वर्ग मे आदविक बांसवार,अर्जित पटेल,नक्श गिरी,प्रत्यय पटेल,अधिराज तिवारी,शिवशांत कुमार,कुशाग्र शुक्ला,आशांक मिश्रा,आराध्या कुमार,हर्षित गौतमपुरी,रवि सिंह,रिजक सिंह,दिव्यांश कुमार,कार्तिकेय वर्मा,आदर्श कपूर,अजितेश कुमार,श्रेष्ठ दीक्षित,विनायक गौर,हर्ष वर्धन सिंह,प्रखर गैर,रुद्र निगम,शिवशंत कुमार,श्लोक जैन,आर्यन सिंह आर आर, बालिका वर्ग में प्रियांशी निगम, अमाया एस,नंदवी मिश्रा,अविका वर्मा,गुलशगुफ्ता नूर वारसी,आराध्या सिंह,एकता सिंह,एंजल सचान,अर्यांशी यादव,शिखा देवी,शिफ्टनूर वारसी,युगांतिका सिंह, सुगन्ध सिंह, ए आर अध्या सिंह, अवनी पाल,कामाक्षी दुबे,आद्रिका बांसवार।
टीम कोच व मैनेजर सुशांत गुप्ता, कपिल दुबे,अतुल दुबे,अपर्णा दुबे,कुलदीप शुक्ला,अमन चौरसिया,सतीश ,करुरेंद्र होंगे।
ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रदीप सिंह चौहान,प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, आलोक गुप्ता, पवन सूर्यवंशी,रोहित गुप्ता,सोनाली बिस्ट, सिद्धार्थ ने टीम को व कोच को शुभकामनाएं और बधाई दी।