कानपुर के छात्र सीखेंगे नानचाकू स्किल

 

 

  • सुभाष सीनियर सेकेंड्री में पहली बार आयोजित होगा नानचाकू ट्रेनिंग व टेक्निकल सेमिनार

कानपुर। रविवार 24 सितंबर को नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया सुभाष पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल वाई ब्लॉक किदवई नगर में नानचाकू ट्रेनिंग व टेक्निकल सेमिनार का आयोजन करेगी। इसके माध्यम से छात्रों को नानचाकू की स्किल बनाने और इसे समझने का अवसर मिलेगा। नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव मास्टर बाबुल वर्मा ने बताया कि यह पूरे देश में पहला अवसर है, जब नानचाकू का सेमिनार किसी स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। नान चाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया को वर्ल्ड नानचाकू एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। संस्था की शाखाएं कई राज्यों में हैं।

कार्यक्रम के अनुसार इस सेमिनार में टेक्निकल ट्रेनिंग कोचेस को प्रदान की जाएगी, जबकि स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार अटेंड करने वाले कोच और स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा जो कि ऑफलाइन कराया जाएगा और इसके लिए 500 रुपए शुल्क भी अदा करना होगा।

Leave a Comment