केडीएमए क्रिकेट लीग में कानपुर स्टारलेट व आरबीआई विजयी

 

 

 

  • नवाबगंज एथलेटिक्स व अशोका ज्योति को झेलनी पड़ी हार

 

कानपुर 14 जनवरी।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज खेले गए दो मुकाबलों में कानपुर स्टारलेट एवं रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की।

4 विकेट से जीता कानपुर स्टारलेट

राहुल सम्पू ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में नवाबगंज एथलेटिक्स की टीम 34.1 ओवरों में 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर स्टारलेट की टीम ने 26.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाते हुए मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।

आरबीआई 8 विकेट से विजई

एच.ए.एल. ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में अशोका ज्योति की टीम ने 18.2 ओवरों में 8 विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने 15.2 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर 143 रन बनाते हुए मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।

यह जानकारी कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह द्वारा दी गई।

Leave a Comment