- गैंजेस क्लब प्रीमियर लीग में स्पझेब्लेड्स चैलेंजर को 5 विकेट से दी मात
- ऑलराउंडर एकादश और मलिक लायंस ने भी अपने मैचों में दर्ज की जीत
कानपुर, 28 जून। गैंजेस क्लब द्वारा आयोजित गैंजेस क्लब प्रीमियर लीग (Ganges club premiere league) के अंतर्गत शुक्रवार को क्रेजी क्राउड ब्लास्टर, ऑलराउंडर एकादश और मलिक लायंस की टीमों ने विजय हासिल की। क्रेजी क्राउड ब्लास्टर ने स्पझेब्लेड्स चैलेंजर को 5 विकेट से, ऑलराउंडर एकादश ने फॉर्चून फाइटर को 8 विकेट से और मलिक लायंस ने एक्लेयर जाफरान को 9 विकेट से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पझेब्लेड्स चैलेंजर की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। इसमें मोहित अग्रवाल ने 41, जसमीत सिंह ने 22, सौरभ अग्रवाल ने नाबाद 51 एवं जय भार्गव ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। क्रेजी क्राउड ब्लास्टर्स की तरफ से, सुमित धवन ने 35 पर 2, मनीष माहेश्वरी ने 25 पर एक एवं गुरमीत ने 36 रन पर 1विकेट लिया। प्रति उत्तर में क्रेजी क्राउड ब्लास्टर ने 11.1 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच 5 विकेट से अपना नाम कर लिया। गुरमीत ने 95 एवं अमित जैन ने 33 रनों का योगदान दिया। स्पझेब्लेंडर्स चैलेंजर की तरफ से अर्जुन कोहली ने 31 पर 2 एवं जय भार्गव ने 36 रन पर 2 विकेट लिए। गुरमीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
सनी के खेल से ऑलराउंडर एकादश विजई
दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉर्चून फाइटर ने निर्धारित ओवर में 222 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें मानव लूथरा ने 63, गगनदीप सिंह ने 59, प्रशांत ने 26 एवं सक्सेना ने 20 रनों का योगदान किया। ऑलराउंडर एकादश की तरफ से तुषाल सियाल ने 21 पर 2 एवं सनी ने 41 नंबर 2 विकेट लिए। प्रति उत्तर में ऑलराउंडर एकादश की टीम ने 10.2 ओवर में दो विकेट पर 224 रन बना लिए, जिसमें शनि ने 97, सहज सहगल ने 69 एवं तुषाल सियाल ने 32 रनों का योगदान किया। फॉर्चून फाइटर की तरफ से गगनदीप सिंह ने 46 रन पर एक विकेट लिया। सनी को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
केतन के शतक से मलिक लायंस विजई
तीसरे मैच में एक्लेयर जाफरान ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए, जिसमें विशाल जैन ने 118 एवं अश्विनी कोहली ने 31 रनों का योगदान किया। मलिक लायंस की तरफ से विक्की ने 29 पर दो, एवं पुलकित ने 45 रन पर दो विकेट लिए। प्रति उत्तर में मलिक लायंस ने 8.2 ओवर में एक विकेट पर 222 रन बनाए, जिसमें पुलकित लोहाटी ने 48, केतन अग्रवाल ने नाबाद 109 रन एवं अविरल शर्मा ने नाबाद 57 रनों का योगदान किया। एक्लेयर जाफरान की तरफ अभिषेक सिंह ने 49 रन पर एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच केतन अग्रवाल को मिला।