इनिंग क्रिकेट में कानपुर साउथ की पारी लड़खड़ाई तो पहले ही दिन छाए खांडेकर एकेडमी के गेंदबाज और बल्लेबाज

 

  • कैंपस क्लब आईआईटी की कैंपस ट्रॉफी के तहत दो मुकाबलों की हुई शुरुआत
  • केडीएमए के अमित कुमार ने 6 विकेट लेकर कानपुर साउथ को 251 पर समेटा
  • खांडेकर क्रिकेट एकेडमी ने फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी पर बनाई 167 रनों की लीड 

कानपुर। कैंपस क्लब आईआईटी द्वारा आयोजित कैंपस ट्रॉफी (इनिंग क्रिकेट) के अंतर्गत गुरुवार को दो मैचों की शुरुआत हुई। एक मैच में जहां कानपुर साउथ की टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 251 रन बनाए तो दूसरे मैच में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की टीम पहली पारी में मात्र 59 रन पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में खांडेकर क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट पर 226 रन बनाकर 167 रनों की बढ़त हासिल कर ली। मैच का नतीजा दूसरे और अंतिम दिन सामने आएगा।

अमित के आगे कानपुर साउथ का सरेंडर
आईआईटी जिमखाना में खेले गए मुकाबले में कानपुर साउथ की टीम केडीएमए के अमित कुमार (66 रन पर 6 विकेट) और सौम्या पाल (42 रन पर 2 विकेट) के सामने बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई। टीम ने यशवीर सिंह के 53, मृदुल शर्मा के 48, अभिनव यादव के 45 और दिव्यांशु प्रताप सिंह के 28 व ऋषभ गुप्ता के 22 रनों के बावजूद 251 रन बना सकी। इससे आगे का खेल शुक्रवार को खेला जाएगा। इससे पहले मैच का शुभारंभ छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. समीर खांडेकर और प्रो. सोमेश माथुर ने संयुक्त रूप से किया।

खांडेकर एकेडमी के लिए आदित्य ने झटके 4 विकेट तो अर्जुन और ब्रजेंद्र ने बनाई फिफ्टी
उधर, दूसरे मैच के पहले दिन खांडेकर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज और बल्लेबाज छाए रहे। राहुल सप्रू मैदान पर खांडेकर एकेडमी के गेंदबाजों ने फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी को पहली पारी में मात्र 59 रन पर समेट दिया। उसके लिए वंश निगम ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। वहीं आदित्य सिंह ने 4 रन पर 4 विकेट, अभिषेक ने 11 रन पर 3 और शुभ कुमार ने 17 रन पर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में खांडेकर क्रिकेट एकेडमी ने अर्जुन गुप्ता (54), ब्रजेंद्र (50), आयुष चौरसिया (43), सत्यम यादव (29) और मुजम्मिल (27) के खेल से पहली पारी में स्टंप तक 4 विकेट पर 226 रन बना लिए हैं। इस तरह उसके पास 167 रनों की लीड है। खेल का आगे का हिस्सा शुक्रवार को खेला जाएगा।

केडीएमए ऑफिस लीग में फील्ड गन की धमाकेदार जीत
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए ऑफिस लीग में फील्ड गन फैक्ट्री ने जलकल विभाग को 62 रनों से हरा दिया। फील्ड गन फैक्ट्री ने पहले खेलते हुए अजय यादव (36), अश्वनी राजपूत (32), रंजन कुमार (31) एवं अमरेंद्र सिंह (27) के खेल से 25 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए। इसके जवाब में जलकल विभाग की टीम 24.1 ओवर में 141 रन पर आलआउट हो गई। आशिक अली ने 68, हैदर अली ने 21 रन का योगदान दिया, जबकि फील्ड गन के लिए शैलेद्र यादव और सतीश यादव ने 3-3 विकेट चटकाए।

Leave a Comment