केडीएमए लीग में तीनों टीमों ने अपोनेंट टीमों को दी शिकस्त
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को तीन मैच खेले गए, जिनमें कानपुर साउथ ने खांडेकर एकेडमी को 9 विकेट से, इलेवन स्टार ने यशराज को 9 विकेट से और गीतांजलि क्लब ने बैचलर्स को 3 विकेट से हराकर फुल प्वॉइंट्स जुटाए।
कानपुर साउथ मैदान पर खांडेकर एकेडमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 172 पर आलआउट हो गई। उसके लिए भवानी सिंह ने 57, त्रिशाल त्रिवेदी ने 31 और दीपांशु सिंह ने 20 रन बनाए। वहीं अनुज पाल ने 3, दिव्यांश पांडे और प्रिंस मौर्य ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में कानपुर साउथ ने सार्थक लोहिया के नाबाद 81 और सागर शर्मा के नाबाद 66 रनों की मदद से 22 ओवर में एक विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भवानी सिंह ने 22 रन देकर एक विकेट लिया।
रामकली मैदान पर यशराज इलेवन की टीम ने 16.2 ओवर में 90 रन बनाए। आदित्य धानविक ने 28 एवं आदित्य सिंह ने 20 रन बनाए, जबकि अमृतराज, आयुष और रिषभ सिंह ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में इलेवन स्टार ने आयुष यादव के 35 और अमृतराज निषाद के नाबाद 30 रनों की मदद से 12.2 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाकर जीत हासिल की।
रामलखन भट्ट मैदान पर बैचलर्स क्लब की टीम 30.5 ओवर में 131 पर आलआउट हो गई। यश ने 35, दीपक राना ने 33 और कृष्ण वर्मा ने 23 रन का योगदान दिया। विकास सिंह ने 3, संदीप राजपूत और अभिषेक ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में गीतांजलि क्लब ने अनुराग प्रजापति के 36, विकास सिंह के 30 और अर्पित तिवारी के 21 रनों की बदौलत 22.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए। साहिल श्रीवास्तव ने 3 विकेट झटके।