- यूनाइटेड चैंपियंस लीग में रेंजर्स को 6 विकेट से हराया
कानपुर, 21 दिसंबर।
यूनाइटेड चैंपियंस लीग (UCL) के एक रोमांचक लीग मुकाबले में कानपुर साउथ फीनिक्स UCL ने रेंजर्स UCL को 6 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मुकाबला राम लखन भट्ट डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रेंजर्स की टीम निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अभय ने 35 गेंदों में 49 रन (11 चौके) की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं पुलकित त्रिपाठी ने 33 और अभिषेक ने 30 रनों का योगदान दिया।
कानपुर साउथ फीनिक्स की ओर से गेंदबाजी में चंद्र भाल सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसके अलावा अमन सिंह ठाकुर, प्रकाश चावला और अमित गुप्ता को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर साउथ फीनिक्स की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सहज़ धवन ने 42 गेंदों में 57 रन (4 चौके, 3 छक्के) की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली। अमर पांडेय ने 28 गेंदों में 47 रनों की तेज पारी खेलकर जीत की राह आसान की। गौरव ने 36 रन बनाए, जबकि शौर्य 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ कानपुर साउथ फीनिक्स ने लीग में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।