- मेरठ के सैंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में सीआईएसई रीजनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
कानपुर, 23 जुलाई। मेरठ के सैंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में हो रही सीआईएसई रीजनल कबड्डी प्रतियोगिता में कानपुर के साथ-साथ मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी जोन ने अंडर 14 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसमें कानपुर साउथ टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पूल में झांसी को 55-50 के अंतर से और गाजियाबाद को 28-25 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। टीम में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, सैंट थॉमस और मदर टेरेसा मिशन स्कूल के खिलाड़ी के प्रतिभाग कर रहे हैं। अंडर 17 बालक वर्ग में भी कानपुर साउथ के साथ-साथ गाजियाबाद, मेरठ और वाराणसी ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मौके पर प्रिया सचान, रुद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र पाल और अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद रहे।