कानपुर साउथ व यशराज एकेडमी का मुकाबला टाई

 

 

 

  • अण्डर-13 सुनील तिवारी स्मारक इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग का रोमांचक मैच

कानपुर, 16 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अण्डर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग के अंतर्गत कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मुकाबले में कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी एवं यशराज क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच टाई पर समाप्त हुआ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए यशराज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अनन्त शुक्ला के शानदार 95 रन तथा संदीप पाल के 78 रनों की मदद से निर्धारित 35 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। कानपुर साउथ की ओर से सार्थक राना ने 18 रन पर 2 विकेट तथा अर्पित रे ने 26 रन पर 1 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अर्पित रे के 77 रन, सार्थक के 38 रन, सार्थक राना के नाबाद 69 रन तथा तेजस वर्मा के नाबाद 48 रनों की बदौलत 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए। यशराज एकेडमी की ओर से आभास ने 26 रन पर 1 विकेट तथा संदीप पाल ने 49 रन देकर 1 विकेट लिया।

दोनों टीमों द्वारा समान स्कोर बनाने के कारण मुकाबला टाई घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर :

मैदान – कानपुर साउथ-बी

यशराज क्रिकेट एकेडमी – 214/4 (35 ओवर)

अनन्त शुक्ला 95, संदीप पाल 78; सार्थक राना 2/18, अर्पित रे 1/26

कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी – 214/4 (35 ओवर)

अर्पित रे 77, सार्थक 38, सार्थक राना 69* , तेजस वर्मा 48*; आभास 1/26, संदीप पाल 1/49

परिणाम : मैच टाई

Leave a Comment