प्री स्टेट शूटिंग में कानपुर के निशानेबाजों ने पदकों पर लगाया निशाना

 

  • कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकेडमी के 8 शूटर्स ने 10 पदों पर कब्जा किया
  • संगीता सिंह ने गोल्ड,  तनिष्क, केशव और दर्श ने 2-2 कांस्य और अविरल, मोहन एवम् रोहन ने 1-1 कांस्य पदक प्राप्त किया

Kanpur, 27 June: 19 जून से 25 जून तक दिल्ली की डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज (Dr Karni singh shooting range) में 23वीं प्री स्टेट राइफल एंड पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप (pre state rifle and pistol shooting championship) आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कानपुर (Kanpur) की द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकेडमी के 8 शूटर्स ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया और 10 पदों पर कब्जा किया। इनमें संगीता सिंह ने व्यक्तिगत गोल्ड जीता तो तनिष्क, केशव और दर्श ने 2-2 कांस्य पदक हासिल किए। वहीं अविरल निगम, मोहन मुरारी एवम् रोहन ने 1-1 कांस्य पदक प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ “UPSRA प्रेसिडेंट माननीय श्री श्याम सिंह यादव (संसद जौनपुर) के कर कमलों ‌द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लभग 2500 निशानेबाजों ने भाग लिया। चैम्पियनशिप की क्लोसिंग में सभी विजेताओं को UPSRA के Joint Secretary ए के कौशल ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। इसी बीच UPSRA के Secretary जी एस सिंह भी शामिल रहे जिन्होंने वहां सभी निशानेबाज़ों का मनोबल बढ़ाया। 

अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राइफल शूटर संगीता सिंह ने एयर राइफल की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में 626/600 का स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता। इनके साथ ही सीनियर पिस्टल की टीम प्रतिस्पर्धा में मोहन मुरारी, अविरल निगम और तनिष्क श्रीवास्तव ने कांस्य पदक जीता। यूथ पिस्टल टीम वर्ग में तनिष्क, केशव और दर्श ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। जूनियर पिस्टल टीम वर्ग में रोहन, दर्श और केशव ने कांस्य पदक जीतकर एकेडमी का नाम रोशन किया। आगामी 5th जुलाई से 14 जुलाई तक दिल्ली की डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में स्टेट चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी।

द परफैक्ट राइफल शूटिंग अकेडमी के कोच एवं सेक्रेटरी अमर निगम अपने शूटर्स के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं और उन्होंने बताया कि आगामी स्टेट चैंपियनशिप के लिए उनके निशानेबाजों ने कमर कस ली है और कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है। उनका विश्वास है कि उनके बच्चों की मेहनत रंग लाएगी और स्टेट लेवल पर भी उनके बच्चे पदके लाकर कानपुर का ओर उनकी एकेडमी का नाम रौशन करेंगे। 

Leave a Comment