15 अक्टूबर को नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर में आयोजित किया जाएगा जनपदीय ट्रायल
कानपुर। नोएडा और गाजियाबाद में 03 से 05 नवम्बर 2023 को आयोजित होने जा रही 9वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चॅम्पियनशिप में कानपुर रोलर स्केटिंग की टीम भी प्रतिभाग करेगी। उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्टस एसोसिएसन संघ के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कानपुर रोलर स्पोर्टस एसोसिएसन के द्वारा कानपुर जनपद की रोलर स्केटिंग टीम का चयन किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी टीम का हिस्सा बनने के लिए 15 अक्टूबर को नर्चर इन्टरनेशनल स्कूल कल्यानपुर में सायं 3 बजे से 6 बजे तक होने वाले ट्रायल में शामिल हो सकते हैं। खिलाडियो को भारतीय रोलर स्केटिंग संघ में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये 9919636937, 8574617779 पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी कानपुर रोलर स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव कुलदीप कुमार ने दी।