आगरा को हराकर कानपुर रेड ने जीता स्टेट वूमेन क्रिकेट का खिताब

 

  • द्वितीय डा. गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में आगरा को 30 रनों से हराया

  • कप्तान एकता सिंह ने जमाई हाफ सेंचुरी तो नंदिनी और अर्चना देवी ने झटके 3-3 विकेट

कानपुर, 26 मई। कानपुर रेड ने आगरा क्रिकेट एसोसिएशन को 30 रन से हराकर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा आय़ोजित द्वितीय डा. गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर स्पार्क कप पर कब्जा कर लिया। 

कमला क्लब में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर रेड ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 178 रनों का स्कोर बनाया। कानपुर रेड के लिए कप्तान एकता सिंह ने 86 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 63 रन, बबिता यादव और क्षमा सिंह ने 21-21 रन, निशा वर्मा ने 19 और तृप्ति सिंह ने 18 रन बनाए। आगरा के लिए तनु ने 2, अंजलि सिंह और संपदा दीक्षित ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा की टीम 30.2 ओवर में 148 रनों पर ऑल आउट हो गई। आगरा की ओर से रमा कुशवाहा ने 39, आरुषी गोयल ने 34 रनों का योगदान किया। कानपुर रेड के लिए नंदनी सिंह और अर्चना देवी ने 3-3, अनुपम राजपूत ने 2, गरिमा यादव और बबिता यादव ने 1-1 विकेट लिया।

मैच के बाद मुख्य अतिथि केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने विजेता कानपुर रेड टीम को 21 हजार रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं स्पार्क इंटरनेशनल के डायरेक्टर मुईन सिद्दकी ने उपविजेता आगरा टीम को 15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। टूर्नामेंट में कानपुर रेड की बबिता यादव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, नंदनी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा कप्तान एकता सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस मौके पर केसीए से सौरभ सिंह, कौशल कुमार सिंह, संजय तिवारी, दिनेश कटियार, रीता डे, सीमा सिन्हा, पीएस नेगी, महेश पाल, मनीष मेहरोत्रा, अनिल रावत, अब्दुल सईद आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment