कानपुर प्रीमियर लीग: सेमीफाइनल मुकाबले तय

 

 

  • सीसामऊ सुपरकिंग्स बनाम RLL गंगा बिठूर, मयूर मिरेकल्स बनाम कानपुर प्राइम इंडियंस
  • कानपुर प्राइम इंडियंस की दमदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंची

 

Kanpur 09 March: ग्रीन पार्क में खेली जा रही कानपुर प्रीमियर लीग 2025 में सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। रविवार को खेले गए दूसरे मैच में कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए TSH ब्लास्टर आर्य नगर को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

इसके साथ ही सोमवार को खेले जाने वाले दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइनअप तय हो गई:

पहला सेमीफाइनल: दोपहर में सीसामऊ सुपरकिंग्स और RLL गंगा बिठूर के बीच होगा।

दूसरा सेमीफाइनल: शाम को मयूर मिरेकल्स और कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर आमने-सामने होंगे।

सौरव दिवाकर की तूफानी पारी गई बेकार

TSH ब्लास्टर आर्य नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सौरव दिवाकर की 62 रनों की विस्फोटक पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए।

सौरव दिवाकर – 62 रन (तेजतर्रार पारी)

सतनाम सिंह – 22 रन

कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

साहुल वर्मा – 3 विकेट

यश यादव – 2 विकेट

कृतज्ञ कुमार सिंह – 2 विकेट

मिशम– 2 विकेट

फैज़ अहमद की कप्तानी पारी, कानपुर प्राइम इंडियंस की आसान जीत

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर की टीम ने 2 ओवर शेष रहते सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

कप्तान फैज़ अहमद – 50 रन (मैच जिताऊ पारी)

शौर्य सिंह – 33 रन

कृतज्ञ कुमार सिंह – 31 रन

कानपुर प्राइम इंडियंस की इस दमदार जीत के साथ अब सेमीफाइनल मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है। सभी टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं।

 

Leave a Comment