कानपुर पावरलिफ्टिंग टीम का चयन, लखीमपुर खीरी में दिखेगा दमखम

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • 122 खिलाड़ियों ने लिया ट्रायल में हिस्सा

 

कानपुर, 8 सितंबर।

कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में वीएसएसडी कॉलेज, नवाबगंज में सोमवार को आयोजित ट्रायल के आधार पर कानपुर पावरलिफ्टिंग टीम का चयन किया गया। इस ट्रायल में कुल 122 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में करेंगे प्रतिनिधित्व

चयनित खिलाड़ी आगामी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 12 से 14 सितंबर 2025 तक लखीमपुर खीरी में आयोजित होगी।

पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के उपाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव श्री सौरभ गौर, संयुक्त सचिव श्री अनिल कुशवाहा, श्री सतेंद्र शर्मा, जीशान अहमद, दुर्गेश पाठक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चयनित खिलाड़ियों की सूची

ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ियों में शामिल हैं—
मानवी नेगी, जिया सिंह, गौरी राजवंशी, प्रियंका वर्मा, तनु शुक्ला, माइकल डिसूजा, कृष्णा शर्मा, पीयूष राजपूत, मनीष, श्रेयांश सिंह, दिनेश सिंह, मोहम्मद सलमान, मयंक वर्मा, मयंक गुप्ता, मोहम्मद ओमेश, इशांत शुक्ला, प्रियांशु पाठक, मोहम्मद इब्राहिम अंसारी, अनिकेत शर्मा, दिव्यांश गुप्ता, आचमन बाजपेई, मनीष कुमार, अनुज शर्मा, अल्तमश आलम, प्रसन्न पांडे, आदर्श दीक्षित, तन्मय शुक्ला, विशाल गौड़, नीरज कुमार, सुधांशु आर्य एवं विजय जायसवाल।

Leave a Comment