- बनारस के बीएचयू इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- अदिति, अनाया, साक्षी और शैली ने जीते सिल्वर मेडल
Kanpur 28 April: वाराणसी के बीएचयू इंडोर स्टेडियम में 26 और 27 अप्रैल को आयोजित USKAI ओपन अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 पदक अपने नाम किए। कानपुर मार्शल एकेडमी की प्रतिभावान खिलाड़ी अदिति द्विवेदी, अनाया सिंह, साक्षी सिंह गौर और शैली यादव ने अपने-अपने वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल जीते।
अपूर्वा मिश्रा और दीक्षा सिंह गौर ने हासिल किया ब्रॉन्ज
प्रतियोगिता में अपूर्वा मिश्रा और दीक्षा सिंह गौर ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों ने मुकाबलों में बेहतरीन कौशल और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, जिसकी सराहना आयोजकों और दर्शकों ने भी की।
कोच राज गुप्ता ने दी जानकारी
कानपुर मार्शल एकेडमी के कोच राज गुप्ता ने खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन की जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और लगन से अभ्यास किया था, जिसका परिणाम आज पदकों के रूप में सामने आया है। कोच ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि कानपुर शहर के लिए भी गर्व का विषय है।