बरेली स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कानपुर के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 7 पदक

 

 

 

 

  • अद्वित और आशुतोष ने दिलाए दो स्वर्ण, दुर्वांक को रजत, सत्यम, चित्रांश और प्रेक्षा ने कांस्य जीतकर बढ़ाया मान
  • 12वीं श्री राम मूर्ति मेमोरियल यूपी स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिता में कानपुर को 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज
  • युवा, सब-जूनियर, अंडर-11 सहित सभी वर्गों में कानपुर के खिलाड़ियों की प्रभावशाली उपस्थिति
  • प्रदेश संघ के पदाधिकारियों व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने दी बधाई

 

 

कानपुर, 04 अगस्त 2025
1 से 3 अगस्त 2025 तक बरेली में आयोजित 12वीं श्री राम मूर्ति मेमोरियल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक अपने नाम किए। इसमें 2 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं, जिससे प्रदेश स्तर पर कानपुर की प्रतिभा फिर से उभरकर सामने आई।

▪️पदक विजेता खिलाड़ी

Men’s Category

सत्यम गिरी गुप्ता – कांस्य पदक
सेमीफाइनल में गाजियाबाद के सार्थ मिश्र से हार (11/5, 11/9, 11/9

Youth Boys (अंडर-17)

अद्वित गुप्ता – स्वर्ण पदक
फाइनल में आगरा के मौलिक चतुर्वेदी को हराया (11/5, 11/8, 12/10)

चित्रांश शाक्य – कांस्य पदक
सेमीफाइनल में मौलिक चतुर्वेदी से हार (13/11, 13/11, 7/11, 11/7)

Sub Junior Boys (अंडर-15)

आशुतोष गुप्ता – स्वर्ण पदक
फाइनल में लक्ष्य कुमार (लखनऊ) को हराया (11/7, 11/9, 11/7)

Hope Boys (अंडर-11)

दुर्वांक – रजत पदक
सेमीफाइनल में अद्विक अग्रवाल को हराया
फाइनल में आर्यवीर बोरा से हार (7/11, 11/7, 11/7, 10/12, 11/5)

Hope Girls (अंडर-11)

प्रेक्षा तिवारी – कांस्य पदक
सेमीफाइनल में आगरा की इनाया फातिमा से हार (11/7, 14/15, 11/8)

सम्मान और बधाइयाँ

उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री संजीव पाठक, एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव श्री आदित्य मूर्ति, यूपीटीटीए सचिव श्री निर्मोय मित्रा ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए। कानपुर टीम की इस सफलता पर कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री संजय टंडन, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती गीता टंडन कपूर, सह सचिव श्री सुनील सिंह, आशीष कपूर, आशुतोष सत्यम झा, अनिल वर्मा, रवि पोपटानी, अविनाश यादव, अरुण दुबे, केशव द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

Leave a Comment