ऑल इंडिया ओपन ब्रजभूम शतरंज प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों का जलवा, आठ खिलाड़ियों ने जीते नगद पुरस्कार

 

 

 

 

  • 20 राज्यों के 400 प्रतिभागियों में कानपुर के 8 खिलाड़ियों ने मारी बाजी, ₹21,000 तक के नकद पुरस्कार किए हासिल
  • वृंदावन, मथुरा में 2–3 अगस्त को हुआ ₹15 लाख का भव्य शतरंज टूर्नामेंट
  • कानपुर के 14 में से 8 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देशभर में बढ़ाया शहर का मान
  • कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने विजेताओं को किया सम्मानित

 

 

कानपुर, 04 अगस्त 2025

वृंदावन, मथुरा में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया ओपन ब्रजभूम शतरंज प्रतियोगिता (2–3 अगस्त 2025) में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 नकद पुरस्कार व ट्रॉफी अपने नाम की। ₹15 लाख की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों से 400 खिलाड़ी शामिल हुए थे।

कानपुर से कुल 14 खिलाड़ी प्रतियोगिता में उतरे, जिनमें से 8 ने अपनी कड़ी रणनीति और खेल समझ से देशभर के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्राइज मनी और सम्मान अर्जित किया।

पुरस्कृत कानपुर खिलाड़ी एवं उनके पुरस्कार

प्रशांत पांडे बेस्ट अनरेटेड ₹21,000 ट्रॉफी

राजेश कुमार शर्मा प्रथम स्थान (रैपिड वेटरन) ₹15,000 ट्रॉफी

 द्वितीय स्थान (बिल्टज) ₹3,000 ट्रॉफी

विकास निषाद प्रथम स्थान (उत्तर प्रदेश) ₹15,000 ट्रॉफी

श्वेत कमल शुक्ला तृतीय स्थान (वेटरन) ₹8,000 ट्रॉफी

सत्येंद्र सिंह 5वीं रैंक (ऑल इंडिया बिल्टज) ₹8,000 ट्रॉफी

सुमुखी शुक्ला चौथा स्थान (फीमेल ओपन) ₹7,000 ट्रॉफी

रिद्धिमा शुक्ला तीसरा स्थान (U-15, फीमेल) ₹6,000 ट्रॉफी

अनिल बाजपेई बेस्ट वेटरन प्लेयर ₹5,000 ट्रॉफी

प्रतियोगिता के समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री एस.पी. सिंह बघेल ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन के माध्यम से ब्रज क्षेत्र ने न केवल शतरंज के खेल को बढ़ावा दिया बल्कि उत्तर भारत की शतरंज प्रतिभाओं को एक मंच भी दिया।

Leave a Comment