नेशनल तैराकी के लिए चयन प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों का चयन

 

  • 13 से 16 जुलाई तक साइ सेंटर लखनऊ में होनी है प्रतियोगिता, प्रदेश टीम में हिस्सा बनाने के लिए चुनौती देंगे कानपुर के तैराक

कानपुर, 9 जुलाई। उत्तर प्रदेश तैराकी संघ द्वारा आयोजित सब जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता 13 से 16 जुलाई तक साइ सेंटर लखनऊ में आयोजित की जा रही है। बालक और बालिका वर्ग में होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश टीम का चयन किया जाना है, जिसके लिए चयन प्रतियोगिता हेतु मंगलवार को कानपुर टीम का ऐलान किया गया। बालकों की टीम में आदर्श सिंह कप्तान, अरमान कपूर, आरुष जय सिंहानी, शौर्य गुजराल, अभिषेक मिश्रा, आरुष पोद्दार, अराध्य मिश्रा, अनन्य अवस्थी, अंजन अवस्थी, नरेश यादव, पार्थ, मानिक लांबा, समर्थ अग्निहोत्री, सूर्यांश केसरवानी, नरेश मिश्रा, विनायक शुक्ला, प्रियांशु सिंह, सास्वत मिश्रा, कबीर मुस्तफा, विवान, देवांश दीक्षित, मेधावी, मृत्युंजय, अनंत, अथर्व सिंह, रजत कपूर, आरव मिश्रा, ह्दयांश, शिखर और आद्वित को स्थान मिला है। वहीं बालिका वर्ग में विनीश दानिश कप्तान, यशिता श्रीवास्तव, दिती चंद्रा, स्वास्तिका दीक्षित, आदिश्री मिश्रा, आरुणिमा पोरवाल, श्रविथा अवस्थी, आद्या गुप्ता, अक्षिता अग्रवाल, अराध्या दीक्षित, अपर्णा दीक्षित, शान्या नसंद, अनन्या यादव, श्रीया राजभर, ऐश्वर्या सचान, अरुणिमा गुप्ता, मान्या मिश्रा, लविष्का कपूर, अराध्या गुप्ता, रित्विका शुक्ला, माही निषाद, आल्या, आस्था,इरा, शानवी, तृष्णा, ज्योति, नैन्सी, श्रेष्ठा, काजल को जगह मिली। विकास अवस्थी, वरदान अवस्थी, अनुभव मिश्रा और कमलेश अवस्थी कोच व मेनेजर होंगे। जानकारी कानपुर जिला तैराकी संघ के अवैतनिक सचिव प्रकाश अवस्थी ने दी।

Leave a Comment