कानपुर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में लहराया परचम

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • चार गोल्ड, दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

 

Kanpur 21 July:

द्वितीय वार्ड मॉडर्न सुटोकॉन कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 19 एवं 20 जुलाई को लखनऊ के चौक स्टेडियम में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक अपने नाम किए।

चार स्वर्ण और दो कांस्य पदक हासिल किए

प्रतियोगिता में आराध्या शर्मा, श्रेया पाल, आर्यन शर्मा और आशीष यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। वहीं आयुष सिंह और प्रिंस गौतम ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कोचों की मेहनत और खिलाड़ियों का समर्पण

एसोसिएशन के सचिव सभाजीत वर्मा ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों ने कोच मोंटी निषाद और कोच संदीप तिवारी की देखरेख में कठिन अभ्यास कर यह सफलता हासिल की।

बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला समेत शिवम सिंह राजावत, श्यामजीत मौर्य, नैना, नीतू, बलजीत सिंह और अन्य सदस्यों ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment