कानपुर के पिस्टल शूटर्स प्री नेशनल में लगाएंगे निशाना

 

 

कानपुर। 18 जुलाई से 26 जुलाई तक चली 46वीं यूपी स्टेट पिस्टल एंड राइफल चैंपियनिशप में कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के 8 शूटर्स ने प्री नेशनल में जगह बनाई है। इनमें अविरल निगम, नंदिनी, आयुष, अनन्या, गर्वित, कृष्णा, रुद्र एवं अमर निगम शामिल हैं। एकेडमी के कोच एवं सेक्रेट्री अमर निगम ने बताया कि सभी पिस्टल शूटर्स अपने प्रदर्शन से खुश हैं और प्री नेशनल की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि महज 6 महीने की प्रैक्टिस में ही कुछ निशानेबाज नेशनल का क्वालीफाइंग स्कोर अचीव कर रहे हैं। अगस्त में प्री नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसके लिए सभी शूटर्स ने तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Comment