कानपुर ओलंपिक संघ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

 

  • सभी खेल संघों ने अपने-अपने खेलो की प्रतियोगिता का आयोजन किया

कानपुर, 23 जून। कानपुर ओलंपिक संघ (kanpur olympics association) ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (international Olympic day) समारोह मनाया। समारोह का उद्घाटन डॉक्टर रजत आदित्य दीक्षित ने किया। इस अवसर पर सभी खेल संघों (sports association) सचिव ने अपने-अपने खेलो की प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें कबड्डी ,खो खो ,हैंडबॉल, फुटसाल, हॉकी, पावरलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कराटे, रस्साकसी, मलखंभ, तीरंदाजी तैराकी, Weightlifting, वालीबॉल, Throwball, रस्साकशी आदि शामिल रहे। 

सभी खेलों का आयोजन अलग-अलग स्कूलों के खेल मैदान में किया गया। कानपुर ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ रजत आदित्य दीक्षित ने सभी विशिष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिताओ के आयोजन में देवेन्द्र पॉल, अजय शंकर दीक्षित, टीपी सिंह, प्रकाश अवस्थि, कौशलेंद्र सिंह, अभय सिंह, वैभव गौड, संजीव दीक्षित, वीर सिंह गहलोत, विकास विक्टर, सौरभ गौर, सुनील शुक्ला, बाबुल वर्मा, भावना श्रीवास्तव, अमित योगी, विपिन सोनकर, संध्या, विनीता, सतीश कुमार, विपिन, शिवलाल, साधना ने विशेष सहयोग दिया। यह सूचना कार्यालय प्रमुख ऋषि कुमार ने दी। 

Leave a Comment