कानपुर नगर की टीम बनेगी राष्ट्रीय स्काउटिंग जंबूरी का आकर्षण

 

 

  • कानपुर के 171 स्काउट-गाइड दिखाएंगे लखनऊ में हुनर
  • प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी समापन

 

कानपुर, 17 अक्टूबर।

लखनऊ में 65 वर्षों बाद होने जा रही राष्ट्रीय डायमंड जुबिली स्काउटिंग जंबूरी में कानपुर नगर के स्काउट-गाइड बच्चे अपना कौशल और अनुशासन दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह आयोजन 23 से 29 नवंबर तक चलेगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में और प्रादेशिक मुख्यायुक्त (पूर्व आईएएस) डॉ. प्रभात कुमार की देखरेख में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

18 प्रभारियों के निर्देशन में 171 प्रतिभागी करेंगे सहभागिता

भारत स्काउट और गाइड, कानपुर नगर के जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि इस ऐतिहासिक जंबूरी में कानपुर नगर के विभिन्न स्कूलों से 171 स्काउट और गाइड विद्यार्थी अपने 18 प्रभारियों के नेतृत्व में प्रतिभाग करेंगे। ये बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं और प्रदर्शन के माध्यम से स्काउटिंग के अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व के गुणों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

दीक्षा जैन ने कानपुर के नागरिकों से किया विशेष आग्रह
कानपुर नगर की मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त (भारत स्काउट और गाइड) श्रीमती दीक्षा जैन ने बताया कि कानपुर के नागरिक भी इस राष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा “डे विजिटर्स” के रूप में बन सकते हैं। उन्होंने शहर के लोगों से लखनऊ पहुंचकर कानपुर टीम का उत्साहवर्धन करने की अपील की। स्कूलों के विद्यार्थी अपने शिक्षकों के साथ समूह में भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरकर जिला संस्था स्काउट भवन, बृजेंद्र स्वरूप पार्क, कानपुर नगर में जमा करना होगा।

पूर्णतः निःशुल्क प्रवेश, संपर्क करें जिला स्काउट संस्था
कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 6392328868 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह अवसर न केवल कानपुर नगर के बच्चों के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि पूरे शहर के लिए भी गर्व की बात है कि उसके स्काउट-गाइड राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर का नाम रोशन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी से मिले प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार

लखनऊ। भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आगामी 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने आयोजन की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश को इस राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है, जिसकी तैयारियां पूरे उत्साह से की जा रही हैं

Leave a Comment