- राज्य स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, दो खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित
कानपुर। कानपुर की जिला कराटे सब जूनियर की टीम ने आगरा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 2 गोल्ड समेत 9 मेडल्स पर कब्जा जमाया। अंडर 13 कुमिते में गोल्ड जीतने वाले आशीष यादव और अंडर 11 कुमिते में गोल्ड जीतने वाली लक्ष्मी पाल का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो 17-18 नवम्बर को दिल्ली मे आयोजित की जायेगी। पदक जीतने पर कराटे एसोशिएशन के सचिव सुनील शुक्ला, प्रेसिडेंट ऋषिकेश कुमार ने बधाई दी। इस मौके पर कोसाध्यक्ष बाबुल वर्मा, कोच संदीप तिवारी, कोच नैना जैस्वाल, कोच सभाजीत वर्मा, कोच सौम्या तिवारी, शालिनी गुप्ता और अभिभावक उपस्थिति रहे। कराटे एसोशिएशन ऑफ कानपुर के महासचीव सुनील शुक्ला ने सभी बच्चो को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और जीत के लिए बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं
1) आशीष यादव13 वर्ष कुमिटे गोल्ड मेडल
2) लक्ष्मी पाल11 वर्ष कुमिटे गोल्ड मेडल
3) अमिशि वर्मा 13 वर्ष कुमिटे सिल्वर मेडल
4) श्रेया पाल13 वर्ष कुमिटे ब्रॉनज मेडल
5) शृष्टि पाल 10 वर्ष काता ब्रॉनज मेडल
6) समरत कौर काता ब्रॉनज मेडल
7) हर्शली सोनेजा 8 वर्ष काता ब्रॉनज मेडल
8) रियान अहमद 7 वर्ष काता ब्रॉनज मेडल
9) अभ्युदय पांडेय 12 वर्ष कुमिटे ब्रॉनज मेडल