जीत का संकल्प लेकर आगरा के लिए रवाना हुई कानपुर कराटे टीम

 

  • 5 नवंबर से शुरू हो रही राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेगी 22 सदस्यीय टीम, 15 दिवसीय कैंप में जमकर की है तैयारी 

कानपुर। आगरा कराटे एसोसिएसन द्वार 5 नवंबर से आगरा के सेंट एंड्रो पब्लिक स्कूल कमलानगर में होने जा रही राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए शनिवार को कानपुर की जिला कराटे सब जूनियर 22 सदस्यीय टीम कोच संदीप तिवारी के साथ आगरा के लिए रवाना हो गई। कानपुर की टीम का चयन 15 अक्टूबर को आयोजित सब जूनियर जिला प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है। चयनित टीम का 15 दिवसीय कराटे कैंप एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल मे आयोजित किया गया था, जहां सभी बच्चों ने कराटे की एडवांस टेक्नीक को सीखा। इस मौके पर अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, सचिव सुनील शुक्ला, कोच संदीप तिवारी, कोच नैना जैस्वाल, सुनील कुमार, कोच मोंटी, खेल कोच सभाजीत वर्मा उपस्थिति रहे। कराते एसोशिएशन ऑफ कानपुर के महासचिव सुनील शुक्ला ने सभी बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने और जीत के के लिए शुभकामनाएं देकर विदा किया। 

Leave a Comment