एडवांस कराते ट्रेनिंग कैंप मे बच्चो ने सीखी कराटे की बारीकियां

 

  • सरस्वती ज्ञान मन्दिर, इंद्रा नगर, कल्याणपुर, कानपुर मे किया गया कैंप का आयोजन

कानपुर, 14 जुलाई। वर्ल्ड मॉडर्न सोटोकान कानपुर कराते एसोशिएशन की ओर से एक विशेष कराते ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 14 जुलाई 2024 को स्थानीय सरस्वती ज्ञान मन्दिर, इंद्रा नगर, कल्याणपुर, कानपुर मे किया गया। कैंप में शहर के 80 बच्चो ने भाग लिया और दोनों सत्र सुबह और शाम को ट्रेनिग की। क्योशि जसपाल सिंह, मुख्य प्रशिछक WMSKF, India द्वारा काता और कुमिते की ट्रैनिंग दी गई, जिसमे बच्चो को तकनीकी रूप से पारंगत करने पर जोर दिया गया। जसपाल सिंह का मानना है तकनीक सही है तो आप कम बल लगाकर अच्छा परिणाम पा सकते है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार पाठक ने पट्टिका और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उनके मार्गदर्शन में कराते खिलाड़ीयो को एक नई उपलब्धि प्राप्त होगी। यह जानकारी WMS कानपुर कराते एसोसियेशन के सचिव सभाजीत वर्मा ने दी। 

Leave a Comment