कानपुर इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: डीपीएस कल्याणपुर, यूनाइटेड पब्लिक और बिलाबांग हाई की धमाकेदार जीत

 

 

 

 

  • रोमांच और जुझारूपन से भरे मुकाबले

 

कानपुर, 19 अगस्त।

लेट आत्मा राम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को खेले गए तीनों मुकाबलों में रोमांचक जंग देखने को मिली। डीपीएस कल्याणपुर, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल और बिलाबांग हाईस्कूल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त किया और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

डीपीएस कल्याणपुर की एकतरफा जीत

19वें मुकाबले में डीपीएस कल्याणपुर ने केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल को 10 विकेट से हराया। केडीएमए की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 75 रन ही बना सकी। जवाब में डीपीएस ने सलामी बल्लेबाजों की आक्रामक पारी से 7.3 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। अर्णव कुलकर्णी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

यूनाइटेड पब्लिक स्कूल का हरफनमौला प्रदर्शन

20वें मैच में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल ने स्कॉलर मिशन हाई स्कूल को 63 रनों से हराया। यूनाइटेड की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाए। स्कॉलर मिशन की टीम दबाव में आकर मात्र 70 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अनीमेष मेहरोत्रा ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

बिलाबांग हाईस्कूल की संघर्षपूर्ण जीत

21वें मुकाबले में बिलाबांग हाईस्कूल ने डॉ. वीएसईसी अवधपुरी को 3 विकेट से मात दी। अवधपुरी की टीम 16.5 ओवर में 94 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलाबांग ने 7 विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुए 11.3 ओवर में 98 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Leave a Comment