यूनाइटेड चैंपियंस लीग में कानपुर हीरोज, ऑरेंज आर्मी और कानपुर साउथ फीनिक्स की शानदार जीत

 

 

 

  • अभय यादव, विकास सिंह और तरुण द्विवेदी बने मैच विनर

 

कानपुर, 30 नवंबर।

कानपुर में जारी यूनाइटेड चैंपियंस लीग के लीग मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। इसमें कानपुर हीरोज UCL ने पिच रेडर्स UCL को 5 विकेट से मात दी, वहीं ऑरेंज आर्मी UCL ने फ्रेंड्स UCL को 86 रनों से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इसी क्रम में हुई एक और रोमांचक भिड़ंत में कानपुर साउथ फीनिक्स UCL ने माइटी मैवरिक्स UCL को 20 रनों से हराते हुए महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।

कानपुर हीरोज ने 5 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

कानपुर के नरैना क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में कानपुर हीरोज UCL ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिच रेडर्स UCL को 5 विकेट से हराया। अभय यादव ने 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की। पिच रेडर्स की ओर से शिवांशु दीक्षित ने शानदार 59 रन बनाए। गेंदबाजी में कानपुर हीरोज के अभिषेक मिश्रा ने 3 विकेट झटके, जबकि पिच रेडर्स के अमित शुक्ला ने भी 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभय यादव को मिला।

विकाश सिंह का शतक… ऑरेंज आर्मी ने फ्रेंड्स को 86 रनों से रौंदा

रामलखन भट्ट डिग्री कॉलेज ग्राउंड, कानपुर में हुए 30 ओवर के मैच में ऑरेंज आर्मी UCL ने फ्रेंड्स UCL को 86 रन से मात दी। विकास सिंह ने सिर्फ 69 गेंदों में 106 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में अंशुल टेक चंदानी ने 6 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच का खिताब विकास सिंह को दिया गया।

कानपुर साउथ फीनिक्स की 20 रनों से जीत

कानपुर साउथ फीनिक्स UCL ने रोमांचक मुकाबले में माइटी मैवरिक्स UCL को 20 रनों से हरा दिया। मैवरिक्स की ओर से देवेश तिवारी ने 55 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली।तरुण द्विवेदी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट मात्र 17 रन देकर मैच पलट दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तरुण द्विवेदी को मिला।

 

Leave a Comment