यूनाइटेड चैंपियंस लीग में कानपुर हीरोज़ का धमाकेदार आगाज़

 

 

 

 

 

  • टीकेयर टाइटंस को 34 रन से हराया, अभय यादव ने बल्ले और गेंद दोनों से चमक बिखेरी

 

 

कानपुर, 3 अक्टूबर।

यूनाइटेड चैंपियंस लीग का आगाज़ गुरुवार को टीएसएच पलिक ग्राउंड पर हुआ। उद्घाटन मुकाबले में कानपुर हीरोज़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीकेयर टाइटंस को 34 रन से हराकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज़ किया। इस मैच में कानपुर हीरोज़ के अभय यादव ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ संजय कपूर भी मौजूद रहे।

अभय यादव की तूफ़ानी पारी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कानपुर हीरोज़ ने निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन बनाए। टीम की ओर से अभय यादव ने मात्र 41 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इसके अलावा संतोष गुप्ता ने 44 रन और अमन ने 29 रनों का अहम योगदान दिया।

टाइटंस की पारी ढही 156 पर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीकेयर टाइटंस की टीम 22.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से राहुल त्रिवेदी ने 39, जीतू चौहान ने 33 और हिमांशु खत्री ने 25 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत की मंज़िल तक नहीं पहुँचा सके।

गेंदबाज़ी में भी चमके अभय

कानपुर हीरोज़ की जीत में गेंदबाज़ों का भी बड़ा योगदान रहा। अभय यादव ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 31 रन देकर 3 विकेट झटके। अमन ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं कप्तान आलोक पटेल ने 2 और गौरव सोनकर ने 2 विकेट हासिल किए।

कानपुर हीरोज़ का आत्मविश्वास ऊँचा

इस जीत के साथ ही कानपुर हीरोज़ ने यूनाइटेड चैंपियंस लीग में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। टीम का आत्मविश्वास आगामी मैचों के लिए और भी बढ़ गया है।

Leave a Comment