विराट के शतक से कानपुर ग्राण्ड विजयी

 

कानपुर, 12 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में कानपुर ग्रांड ने विराट सिंह के शतक की मदद से पैरामाउंट क्लब को 107 रनों से हरा दिया। इसके अलावा अन्य मैचों में एमयूसी, राइडर्स क्लब, कानपुर स्टारलेट और नेशनल यूथ ने भी अपने अपने मैच जीते। 

कानपुर साउथ-बी मैदान में कानपुर ग्राण्ड ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन बनाए। विराट सिंह ने 109, मो० अनस शाह ने 53 एवं मो० माज ने नाबाद 74 रन बनाए। हिमांशु मिश्रा ने 44 रन पर 4 विकेट लिए। जवाब में पैरामाउण्ट क्लब की टीम 29.1 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट हो गई। शिवम कुमार ने 36, आदेश द्विवेदी ने 34, मो०मोहिब ने 25 और हिमांशु मिश्रा ने 22 रन का योगदान दिया। मुकेश पादव ने 14 पर 2 एवं अरूण वर्मा ने 13 रन पर 1 विकेट झटका। 

सप्रू मैदान पर एम०यू०सी० ने यूनिमैक्स सुपर को 10 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाज़ी हुए एम०यू०सी० ने 26.2 ओवर में सभ विकेट खोकर 114 रन बनाए। क्रिष श्रीवास्तव ने 19 एवं हार्दिक बिंद्रा ने 18 रन बनाए। कार्तिक मिश्रा ने 19 पर 5 एवं पार्थ शुक्ला ने 33 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में यूनिमैक्स सुपर की टीम 36.2 ओवरों में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। गौरव यादव ने 25 एवं अश्मित दुबे ने 16 रन बनाए। राहुल सिंह ने 12 पर 2, सजल श्रीवास्तव ने 16 पर 2, हर्षित ने 16 पर 2 एवं अमित कुमार ने 19 रन पर 2 विकेट लिए।

रामलखन भट्ट मैदान पर राइडर्स क्लब ने आदर्श क्लब को 3 विकेट से मात दी। आदर्श क्लब ने 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। देवेश तिवारी ने 30 एवं अश्विल सचान ने 22 रन बनाए, जबकि राम सिंह ने 18 पर 3 एवं गौरव मिश्रा ने 27 रन पर 3 विकेट लिए। राइडर्स क्लब ने 22.4 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। गौरव मिश्रा ने 51 एवं अभय यादव ने 28 रन बनाए। रविन्द्र कुमार ने 16 पर 3 एवं मुकेश गुप्ता ने 35 रन पर 2 विकेट लिए। 

चित्रा मैदान पर कानपुर स्टारलेट ने बी०वी०एस० एकेडमी को 83 रनों से पटखनी दी। कानपुर स्टारलेट ने 32 ओवर में 8 विकेट पर 263 रन बनाए। अंशुल टेक चंदानी ने 94, डीइग्विजय सिंह ने 52, श्रेयाश सिंह ने 31, श्याम कुमार ने 27 एवं अमर सिंह ने नाबाद 28 रन बनाए। अभिनय सिंह सेंगर ने 60 पर 3. आयुष सिंह ने 24 पर 2 एवं कृष्ण सविता ने 58 रन पर 2 विकेट चटकाए। बी०वी०एस० एकेडमी 28.1 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिनय सिंह सेंगर ने 51, राज सिंह ने 21 एवं भानू प्रकाश ने 21 रन बनाए। राम किशोर ने 14 पर 3 एवं क्रिश तिवारी ने 14 रन पर 3 विकेट लिए। 

कानपुर साउथ-ए मैदान पर नेशनल यूथ ने साउथ जिमखाना को 7 विकेट से रौंदा। साउथ जिमखाना को टीम 18.4 ओवर में 64 रन पर आल आउट हो गई। हिमांशु सक्सेना ने 18 एवं शुभम त्रिपाठी ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया।अभिषेक राय ने 6 पर 4, अनिमेष मेहरोत्रा ने 9 पर 2 एवं हर्ष सोनकर ने 16 रन पर 2 विकेट लिए। नेशनल यूथ ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 68 रन बनाकर जीत हासिल किया। वंश निगम ने 26, मोनिश गौतम ने नाबाद 20 रन बनाए। अखिलेश यादव ने 17 पर 2 एवं अभिषेक शर्मा ने 14 पर एक विकेट लिए। 

Leave a Comment