कानपुर क्रिकेटर्स ने वांडर्स को चौंकाया, 32 रनों से दी शिकस्त

 

केडीएमए लीग में गांधीग्राम, पैरामाउण्ट एवं गोल्डन स्पोंटिंग भी विजयी

कानपुर, 15 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में मंगलवार को कानपुर क्रिकेटर्स ने वाण्डर्स क्लब को 32 रनों से हराया। एचएएल मैदान पर कानपुर क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट 219 रन बनाए। प्रांजल शुक्ला ने 78 एवं गोपाल सिंह ने 48 रन बनाए। रंजीत कुमार ने 34 पर 3 एवं साहुल वर्मा ने 21 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में वाण्डर्स क्लब की टीम 40 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन ही बना सकी। नीलेश कौल ने 67, यश अरोरा ने 13 एवं अर्चित बनोदिया ने 29 रन का योगदान दिया। रवि सोनकर ने 16 पर 3 एवं समन्वय दीक्षित ने 39 रन पर 2 विकेट चटकाए।

सप्रू मैदान पर गांधी ग्राम ने एस एस क्लब को 9 विकेट से पटखनी दी। एस एस क्लब ने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन बनाए। सुशील यादव ने 27 एवं आदित्य गुप्ता ने 19 रन बनाए। सलमान खुर्शीद ने 12 पर 3, संदीप मौर्य ने 24 पर 2 एवं मनीष कुमार ने 35 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में गांधीग्राम ने 10.4 ओवर में मात्र 1 विकेट पर 122 रन बनाकर विजय प्राप्त की। संदीप मौर्य ने नाबाद 51 रन एवं सलमान खुर्शीद ने नाबाद 50 रन बनाए। सुशील यादव ने 24 रन पर 1 विकेट लिया। मै

कानपुर साउथ-बी मैदान पर पैरामाउंट ने भी यूनिमैक्स सुपर को 9 विकेट से मात दी। यूनिमैक्स सुपर की टीम 33.5 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई। पार्थ शुक्ला ने 29, अमित दुबे ने 21, कार्तिक मिश्रा ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। शुभम गुप्ता ने 45 रन पर 3 विकेट झटके। जवाब में पैरामाउण्ट ने मो मोहिब के नाबाद 82 और शिवम के 55 रनों की मदद से 20.3 ओवर में एक विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। कार्तिकेय मिश्रा ने 38 रन पर 1 विकेट लिया।:

साउथ-ए मैदान पर गोल्डन स्पोर्टिंग ने रोमांचक मुकाबले में राष्ट्रीय यूथ को 3 रन से हराया। गोल्डन स्पोंटिंग ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 201 रन बनाए। विराट पाल ने 42, अमन चर्तुवेदी ने 37, पियूष नाथ ने 36 एवं उज्जवल ने 23 रन बनाए। आयुतोष पाण्डे ने 41 पर 3. रोशन सिंह ने 35 पर 2 एवं अनिकेत सविता ने 40 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में राष्ट्रीय यूथ की टीम ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह 40 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन रन ही बना सकी और मात्र 3 रन से हार गई। आशुतोष पाण्डे ने 63 दिव्यांशु ने 42, हरीओम ने 30 एवं कार्तिक अग्निहोत्री ने 22 रन का योगदान दिया। वहीं शिवम शुक्ला ने 28 पर 2 एवं पियूष नाथ ने 30 रन पर 2 विकेट झटके। 

रमेश वर्मा (एकलव्य) स्मारक टी-20 प्रतियोगिता आज से

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं एमयूसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम रमेश वर्मा (एकलव्य) स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर एनके फयूल ट्राफी 21 फरवरी-2024 से पालिका मैदान में प्रारम्भ होने जा रही है। प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत C-Division की टीमें जेडी क्लब, फ्रेन्डस स्र्पोटिंग, पैरामाउण्ट, ओलम्पिक, एमयूसी, गोल्डन स्र्पोटिंग, नेशनल क्लब एवं यशराज क्लब भाग ले रही है । उदघाटन मैच जेडी क्लब एवं फ्रेन्डस स्पोंटिंग के बीच 9:30 बजे से खेला जाएगा। यह जानकारी प्रतियोगिता सचिव हर्षित शुक्ला ने दी।

Leave a Comment