कानपुर, 19 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गए मैचों में कानपुर किकेटर्स, काउण्टी, नेशनल यूथ एवं फ्रेन्डस स्पाँटिंग की टीमों ने विजय हासिल की।
पीएसी मैदान में कानपुर क्रिकेटर्स ने पीएसी क्लब को 96 रनों से हराया। कानपुर क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। अमन भदौरिया ने 20 एवं रवि सोनकर ने नाबाद 41 रन बनाए। आदर्श श्रीवास्तव ने 29 पर 4 एवं अनमोल रतन ने 15 रन पर 2 विकेट झटके। पीएसी क्लब की टीम 24.1 ओवर में 53 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक कुमार ने 17 रन बनाए, जबकि रवि सोनकर ने 6 पर 6 एवं आदित्य सिंह 12 रन पर 2 विकेट लिए। मै
कानपुर साउथ-बी मैदान पर काउण्टी क्लब ने किंग्स क्लब को 10 विकेट से शिकस्त दी। किंग्स क्लब की टीम 15.3 ओवर में 57 रन पर ऑल आउट हो गई। सूरज चौहान ने 23 पर 6 एवं राज सोनी ने 25 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में काउण्टी क्लब बिना कोई विकेट खोए 7 ओवर में 60 रन बनाकर जीत हासिल किए। विश्वास त्रिपाठी ने नाबाद 42 रन बनाए।
चित्रा मैदान पर नेशनल यूथ ने बीवीएस एकेडमी को 6 विकेट।से हराया। बीवीएस एकेडमी की टीम ने 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाए। अभिनव सिंह ने 29 एवं भानू प्रकाश ने 21 रन बनाए। अभिषेक राय ने 18 रन पर 3, हर्ष सोनकर ने 9 पर 2 एवं राम बाबू ने 36 रन पर 2 विकेट लिए। नेशनल यूथ ने 20.1 ओवर में 4 विकेट पर 102 रन बनाए। अमन सिंह ने नाबाद 40 रन बनाए। राज सिंह ने 20 रन पर 2 विकेट लिए।
राम लखन भट्ट मैदान पर फ्रेंड्स स्पोर्टिंग ने इलेवन स्टार क्लब को 6 विकेट से मात दी। इलेवेन स्टार क्लब ने 32.1 ओवर में 32.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए। अमृतराज निषाद ने 48, शरद यादव ने 32 एवं आयूष ने 21 रन बनाए। भारत पाण्डे ने 20 रन 3 एवं अनन्त बाजपेयी ने 41 रन पर 2 विकेट झटके। फ्रेन्डस स्पाँटिंग ने 32 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाकर जीत दर्ज की। निर्देश ने 25 एवं शैलेन्द्र कुमार ने 60 रन बनाए। श्रेयांश सिंह ने 22 रन पर 2 विकेट लिए।
अमन एवं शारिम के खेल से केसीए विजयी
कानपुर। कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पांचवी स्व० ओमप्रकाश पाठक स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत के के बोर्डिंग मैदान, कन्नौज में खेले गए प्रीक्वार्टर फाइनल मैच में केसीए ने अमन यादव (85 नाबाद, 54 गेंद-9 चौके एवं 5 छक्के) एवं मो शारिम (18 रन पर 4 विकेट), अनुज पाल (29 रन पर 2 विकेट), शशांक अवस्थी (28 रन पर 2 विकेट) एवं सतनाम सिंह (31 रन पर 2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर एबीएल एकेडमी, आगरा को 8 विकेट से पराजित कर र्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। टीम के कोच प्रेम कुमार ने बताया कि एबीएल एकेडमी, आगरा ने 27.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन बनाए। दीपक राजपूत ने 72 एवं गौरव सिंह ने 23 रन बनाए। जवाब में केसीए एकादश ने 17.2 ओवर में 2 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अमन यादव प्लेयर ऑफ दि मैच चुने गए।
खेरापति क्वार्टर फाइनल में
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं सदर्न क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित पालिका स्टेडियम में प्रारम्भ हुए समर बहादुर क्रिकेट प्रतियोगिता के मैव में खेरापति क्लब ने कानपुर जिमखाना को 14 रन से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। खेरापति क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए। रजत मिश्रा ने 40, आर्यन सक्सेना ने 32, लव पाण्डे ने 24 एवं आलोक श्रीवास्तव ने 22 रन बनाए। सत्यम कटियार ने 22 पर 3 एवं आदित्य अवस्थी ने 34 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में कानपुर जिमखाना की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। देवांश श्रीवास्तव ने 45, अभिषेक यादव ने 33 एवं लोकेश साहू ने नाबाद 35 रन बनाए। लव पाण्डे ने 23 रन पर 1 विकेट लिया।