कानपुर क्रिकेटर्स बना टी-20 क्रिकेट का चैम्पियन

 

 

  • सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर पटेल ट्रॉफी
  • खिताबी मुकाबले में कानपुर साउथ की टीम को 9 विकेट से रौंदा
  • समन्वय चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और फैज बने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

कानपुर। समन्वय दीक्षित के ऑलराउंड प्रदर्शन और गोपाल सिंह की तूफानी पारी ने कानपुर क्रिकेटर्स को सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का चैम्पियन बना दिया। खिताबी मुकाबले में कानपुर क्रिकेटर्स ने कानपुर साउथ की टीम को 9 विकेट से रौंदकर प्रतियोगिता की पटेल ट्रॉफी अपने नाम की।

नेशनल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन की प्रतियोगिता में बुधवार को पालिका स्टेडियम में कानपुर क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर कानपुर साउथ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान के फैसले को समन्वय की घातक गेंदबाजी ने सही साबित किया। जिसका असर था कि कानपुर साउथ की शुरुआत ठीकठाक होने के बाद टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 127 रन ही जोड़ सकी। पहला झटका लगने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। जिसकी वजह से कानपुर साउथ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। अमन यादव ने 18 गेंद पर 34, प्रणव वोहरा ने नाबाद 25 और सागर शर्मा ने 21 रन का योगदान किया। समन्वय दीक्षित ने 17 रन पर 4 और प्रशांत अवस्थी एवं हरजीत सिंह ने क्रमशः 9 और 24 रन पर दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर क्रिकेटर्स ने तुफानी शुरुआत की। खासकर ओपनर गोपाल सिंह कुछ ज्यादा ही आक्रमक नजर आ रहे थे। जिसका असर हुआ कि क्रिकेटर्स की टीम ने 15.3 ओवर में एक विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीतने के साथ ही प्रथम सुरेन्द्र सिंह यादव टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। जीत में समन्वय दीक्षित ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, गोपाल सिंह ने 39 रनों की पारी में दो चौके और चार आकर्षक छक्के जमाए। दुर्गा चरन 27 (तीन चौके, एक छक्का) रन बनाकर नाबाद लौटे। अनुज पाल को एक मात्र सफलता मिली।

मैच के बाद मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कानपुर क्रिकेटर्स की टीम को विजेता ट्रॉफी एवं कानपुर साउथ की टीम को रनअप ट्रॉफी से नवाजा। समन्वय दीक्षित को फाइनल मुकाबला का मैन ऑफ द मैच के साथ ही प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। प्रतियोगिता में एक मात्र शतक लगाने वाले फैज अहमद को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता सचिव पीएस नेगी ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन अनिल रावत ने किया। इस मौके पर केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह, दारा सिंह, राजेश मिश्रा, स्व. सुरेन्द्र सिंह यादव की पत्नी संगीता, निर्मल सिंह, अशोक कुमार सिंह, बृजेश सिंह, अमरनाथ सिंह यादव, अनुराग त्रिवेदी, संजय तिवारी, मनीष मालवीय, सुरेश गैरोला, सुशील त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

 

इनसेट

विधायक बोलेः सेन्टर पार्क फिर से होगा खेलने लायक

समारोह का संचालन कर रहे अनिल रावत ने सेन्ट्रल पार्क के पुराने दिनों की याद दिलाते हुए विधायक जी से पार्क फिर खेलने लायक बनाने की मांग की। इस पर विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा, यह पार्क न सिर्फ फिर खेलने लायक होगा बल्कि यह लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी होगा। उन्होंने पार्क में कराए जा रहे कार्यों के बारे में बताया साथ ही कहा, आप लोग आइए, पार्क में जो भी अच्छा काम कराना चाहते हैं। हमें बताएं, हम पार्क को बेहतर बनाना चाहते हैं। हमने भी इस पार्क में खेला है, हमारी भी यादें जुड़ी हैं। मेरा मानना है कि खेल गतिविधियों के साथ सामाजिक सरोकार भी होता रहे। उल्लेखनीय है मौजूदा समय में पार्क खेलने लायक स्थिति में नहीं है। जगह-जगह गड्ढे और ईट-पत्थरों एवं मलवे से पार्क भरा पड़ा है।

Leave a Comment