- लगभग डेढ़ दशक बाद ग्रीनपार्क में फिर लौटा कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यालय
भूपेन्द्र
Kanpur 15 February: शनिवार को कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) का कार्यालय ग्रीनपार्क में पुन: स्थापित हुआ। इस बार यह कार्यालय कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के मुख्यालय के रूप में कार्य करेगा। विधिवत हवन-पूजन के साथ केसीए के चेयरमैन और केपीएल के संयोजक डॉ. संजय कपूर ने कार्यालय का उद्घाटन किया।
ग्रीनपार्क से है कानपुर क्रिकेट का पुराना नाता
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यालय पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम से संचालित होता था। तब विश्व प्रसिद्ध मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड के नीचे से कार्यालय का संचालन किया जाता था। बाद में कार्यालय हैंडलूम हवेली, चुन्नीगंज में स्थानांतरित कर दिया गया था।
कानपुर प्रीमियर लीग से क्रिकेट को नई पहचान
कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के माध्यम से पहली बार कानपुर में खिलाड़ियों के लिए प्लेयर्स ऑक्शन और अनुबंध करार की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे शहर की क्रिकेट प्रतिभाओं को नई पहचान और मंच मिलने की उम्मीद है।
कानपुर क्रिकेट की नींव रखने वाले दिग्गजों का योगदान
ग्रीनपार्क में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना में स्वर्गीय दिनेश मिश्रा, एस.एम. जहीर, गुलाम मोईयुद्दीन और ज्योति बाजपेयी जैसे दिग्गजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इन्हीं के प्रयासों से ग्रीनपार्क कानपुर क्रिकेट की पहचान बना।
कानपुर क्रिकेट के सुनहरे भविष्य का संकल्प
केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने कहा कि कानपुर के क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीनपार्क में दोबारा कार्यालय की स्थापना इतिहास को दोहराने जैसा है और इससे कानपुर क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।