- फाइनल में बटर फ्लाइ रॉयल को 5 विकेट से हराया, यश और अनिमेष बने मैच विनर
- शास्वत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, यश सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा तेजस बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कानपुर, 1 जुलाई। गैजेंस क्लब द्वारा आयोजित गैजेंस क्लब प्रीमियर लीग (Ganges club premiere league) के फाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री (lords of victory) की टीम ने यश गुप्ता के 40 रन (14 बॉल 4×1 एवं 6×6) एवं अनीमेश गुप्ता के 27 पर 3 वाइट एवं नाबाद 28 रनों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बटर फ्लाइ रॉयल्स (butter fly royals) की टीम को 5 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्ज़ा किया।
बटर फ्लाइ रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बनाए। यश कनोडिया ने 34 रन, गौरव कनोडिया ने 32 एवं आनंद दीप ने 31 रन बनाए। वहीं अनीमेश गुप्ता ने 27 पर 3 विकेट एवं नितिन बत्रा ने 23 पर 2 विकेट लिए। जवाब में लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री ने 10.2, ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाकर जीत हासिल की। यश गुप्ता ने 40, शाश्वत ने 29 एवं अनीमेश गुप्ता ने नाबाद 28 रन बनाए। व्रूशांक ने 40 पर 2 एवं तेजस 51 पर 2 विकेट झटके।
मैच के उपरांत मुख्य अतिथि पुलिस अयुक्त कमिश्नरेट, कानपुर अखिल कुमार ने लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शास्वत (लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री) , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज यश कनोडिया (बटर फ्लाइ रॉयल) एवं प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तेजस कनोडिया (बटर फ्लाइ रॉयल) को चुना गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत विजय कपूर एवं डॉ. संजय कपूर ने किया। इस अवसर पर अरुण वाधवा, अंकित राजपूत, एस एन सिंह, कौशल कुमार सिंह, अनूप जैन एवं मोहित अवस्थी उपस्थित रहे।