कानपुर क्रिकेट लीग (संडे लीग-8): बीसीए लीजेंड्स की शानदार जीत

 

 

 

  • स्वर टंडन के अर्धशतक से राइजिंग कानपुर वारियर्स को 9 विकेट से हराया

कानपुर, 22 दिसंबर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कानपुर क्रिकेट लीग (संडे लीग-8) के अंतर्गत बीसीए मैदान, गंगा बैराज पर खेले गए दिन-रात्रि मुकाबले में बीसीए लीजेंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइजिंग कानपुर वारियर्स को 9 विकेट से पराजित कर दिया।

राइजिंग कानपुर वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवरों में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। करमेन्द्र पांडे ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। बीसीए लीजेंड्स की ओर से गुरविंदर सिंह ने 10 रन देकर 3 विकेट, अब्दुल रहमान ने 17 रन देकर 2 विकेट तथा सत्येंद्र यादव ने 20 रन देकर 2 विकेट झटके।

जवाब में बीसीए लीजेंड्स ने 10.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। स्वर टंडन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए, जबकि विनीत रस्तोगी ने 32 रन नाबाद की उपयोगी पारी खेली। राइजिंग कानपुर वारियर्स की ओर से रिम्मी ने 19 रन देकर 1 विकेट लिया।

स्वर टंडन को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Leave a Comment